प्रयागराज, फरवरी 20 -- महाकुम्भ नगर। फिल्म स्त्री में जना का दमदार किरदार निभाने वाले अभिषेक बनर्जी ने महाकुम्भ में फिल्म की शूटिंग की। अनाम फिल्म की शूटिंग के लिए महाकुम्भ में आए अभिषेक क्रू मेंबर के साथ देखे गए। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अभिनेता अभिषेक बनर्जी के साथ अभनेत्री सहाना गोस्वामी को भी महाकुम्भ में देखा गया। चर्चा है कि दोनों एक ही फिल्म की शूटिंग के लिए महाकुम्भ में आए। शूटिंग के दौरान आसपास काफी भीड़ दिखाई पड़ रही है। वायरल फोटो देखने के बाद लोगों का कहना है कि भीड़ वाले स्थान पर शूट चाहिए था, इसलिए महाकुम्भ को चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...