चतरा, नवम्बर 15 -- चतरा प्रतिनिधि कान्य कुज ज्योतिर्वी ब्राह्मण समाज, चतरा ने जिला प्रशासन से फिल्म स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के प्रस्तावित आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं कार्यक्रम संचालन की अनुमति मांगी है। समाज की ओर से भेजे गए आवेदन में कहा गया है कि सुनीता आहूजा रविवार, 16 नवंबर 2025 को चतरा हिंदू चौक में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगी। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि सुनीता आहूजा के प्रति क्षेत्र के लोगों में उत्साह है, जिसके कारण बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल, बैरिकेडिंग और ट्रैफिक व्यवस्था की जरूरत बताई गई है। समाज ने प्रशासन से आग्रह किया है कि कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु आवश्यक अनुमति और सहयोग प्रदान किया जाए।

हिंद...