नई दिल्ली, फरवरी 16 -- हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम 2016 में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई थी। हालांकि, हाल ही में जब यह फिल्म दोबारा थिएटर पर रिलीज की गई तो सिर्फ दो ही दिनों में पिछली कुल कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब इस सफलता पर पाकिस्तान से एक्ट्रेस मावरा ने खुशी जाहिर की है और अपने पति को लकी चार्म बताया। मावरा ने हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर आमिर गिलानी से 5 फरवरी को शादी की थी, जिसके तुरंत बाद 7 फरवरी को उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म सनम तेरी कसम की री-रिलीज हुई। यह फिल्म लवयापा और बैडएस रविकुमार जैसी नई फिल्मों को पछाड़ते हुए शानदारअच्छी कमाई कर रही है। इस बारे में मावरा ने फरीदून शहरयार से वीडियो इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, "अगर इस फिल्म ने नौ साल बाद ऐसे नंबर हासिल...