पिथौरागढ़, मई 31 -- पिथौरागढ़। भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बिरेंद्र बोहरा ने सिने अभिनेता हेमंत पांडेय से गोरंगघाटी क्षेत्र को फिल्म शूटिंग हब बनाने की अपील की है। शनिवार को बोहरा नगर के सेरा स्थित अभिनेता पांडेय के आवास पहुंचे। इस दौरान बोहरा ने कहा कि गोरंगघाटी क्षेत्र में 22 से अधिक गांव हैं। प्राकृतिक सुंदरता को समेटे इन गांवों में शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं। कहा कि अगर क्षेत्र को फिल्म शूटिंग हब के तौर पर विकसित किया गया तो क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी। साथ ही रोजगार के अभाव में गांवों से हो रहे पलायन पर भी रोक लगेगी। शूटिंग व पर्यटन गतिविधियां बढ़ेगी तो ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। अभिनेता ने कहा कि जनपद के सभी आठ विकासखंडों में फिल्म शूटिंग का भरोसा देते हुए कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए पहल की...