नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जो अपनी किसी न किसी खासियत की वजह से जानी जाती हैं। लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जो फिल्मों की शूटिंग की वजह से मशहूर हो गईं। इन जगहों पर कई बॉलीवुड फिल्में बनीं और इसके बाद ये ट्रैवल प्लेसेस फेमस टूरिस्ट स्पॉट बन गए। यहां लोग घूमने के लिए खूब जाते हैं। क्या आपने इन जगहों को एक्सप्लोर किया, चलिए बताते हैं।रोहतांग, हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश में जगह है रोहतांग। रोहतांग में कई हिट फिल्में बन चुकी हैं। यहां पर जब वी मेट का गाना शूट हुआ और जब तक है जान की शूटिंग हुई। ये जगह बर्फ की वादियों से घिरी रहती है। यहां पर आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।गोवा साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म दिल चाहता है। फिल्म की कहानी दोस्तों पर थी और गोवा में शूट हुई। इसके बाद से जो भी गोवा घूमने जाता है, इस जगह ज...