आगरा, जुलाई 5 -- आरोग्य प्राकृतिक चिकित्सा एवं खाद्य पोषण संगठन की ओर से गेम ऑफ चेंज फिल्म के पोस्टर का विमोचन सेक्टर-12 आवास विकास कॉलोनी स्थित एसोसिएशन के कार्यालय पर शनिवार को किया गया। संस्थापक अध्यक्ष विशाल सैनी ने बताया कि प्राचीन शिक्षा पद्धति पर बनी फिल्म गेम ऑफ चेंज सिर्फ एक सिनेमा नहीं बल्कि एक व्यापक आंदोलन है। फिल्म आठ शिक्षकों की कहानी पर आधारित है। जो नालंदा विश्वविद्यालय की याद दिलाती है। फिल्म में सिद्धार्थ राजसेकर, मीना छब्बरिया, ब्लेयर सिंगर, सुरेंद्र जयसेकर ने संदेश दिया है कि उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं, बल्कि असल शिक्षा को दुनियाभर तक लेकर जाना। महासचिव ज्योति चौधरी ने बताया कि फिल्म शिक्षा जगत से आजादी की ओर एक क्रांतिकारी पहल है। दवाओं के दुष्प्रभावों और अस्थायी राहत से परेशान लोग अब प्राकृतिक, स्थायी और साइड इफेक्ट-...