नई दिल्ली, जुलाई 2 -- फिल्ममेकर और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के पूर्व चीफ पहलाज निहलानी ने एक्टर्स की बढ़ती कॉस्ट पर अपनी बात रखी है। इसके अलावा उन्होंने उस किस्से के बारे में बताया जब अक्षय कुमार ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म तलाश की कास्टिंग में इंटरफेयर किया था। वह चाहते थे कि करीना कपूर फिल्म में लीड रोल में हों।अक्षय ने की करीना को फिल्म में रखने की डिमांड पहलाज ने कहा, 'पहले प्रोड्यूर्स और डायरेक्टर्स कास्ट करते थे, लेकिन हीरो इंटरफेयर नहीं करते थे। सबसे पहले जिस एक्टर ने मुझे इंटरफेयर किया वह हैं अक्षय कुमार वो भी फिल्म तलाश के दौरान। उन्होंने मुझे कहा कि हम कल से फिल्म शुरू कर सकते हैं और आप मुझे अपने हिसाब से पैसे दे सकते हो, लेकिन फिल्म में हिरोइन करीना कपूर होनी चाहिए। वो उस वक्त की सबसे महंगी फिल्म थी और 22 करोड़ मे...