लखीसराय, दिसम्बर 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय फिल्म महोत्सव 2025 के दूसरे संस्करण का शुभारंभ बुधवार को वंदे मातरम की गूंज और रोशनी से जगमगाते दीपप्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तीन दिवसीय इस महोत्सव की शुरुआत भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद पर आधारित विशेष वृत्तचित्र और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक प्रकाश झा की चर्चित फ़िल्म 'परीक्षा' के प्रदर्शन से हुई। उद्घाटन समारोह ने लखीसराय शहर को सांस्कृतिक उत्सव के रंग में रंग दिया, जहां बड़ी संख्या में फिल्मकार, अभिनेता, समीक्षक और आमजन उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा, डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, भवन निर्माण विभाग के विशेष सचिव एवं बापू टॉवर के निदेशक विनय कुमार, इम्पा अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा, अभिनेत्र...