नवादा, दिसम्बर 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले के बरेव गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंची एक प्रेरणादायी कहानी ने खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त रहस्यवादी दार्शनिक एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शक तथा ओशमिन फाउंडेशन के संस्थापक राकेश चंद्रा उर्फ ओशमिन के सामाजिक सरोकारों पर आधारित लघु फिल्म ओशमिन की पहल को इस प्रतिष्ठित महोत्सव में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। यह सम्मान उनके प्रतिनिधि को महोत्सव के संस्थापक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला के हाथों प्राप्त हुआ। यह लघु फिल्म ओशमिन की जन्मभूमि बरेव गांव में वर्षों से चली आ रही पानी की गंभीर समस्या पर केंद्रित है। पीने के पानी, स्कूलों में शौचालय एवं जल व्यवस्था तथा सिंचाई के लिए पानी की भारी कठिनाइयों के समाधान ...