धनबाद, नवम्बर 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बलियापुर के धोखरा गांव की पहचान वहां के किसानों और खेती के लिए होती है। कृषि प्रधान इस गांव में जन्मे एक्टर-डायरेक्टर निशांत धनंजय अपने गांव की खूबसूरती को पूरी दुनिया में दिखाने के लिए अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए धोखरा पहुंचे हैं। लघु फिल्म बाल मन की शूटिंग धोखरा गांव में चल रही है। दिल्ली के प्रशिक्षित अभिनेता निशांत की मार्मिक लघु फिल्म बाल मन में झारखंड की सांस्कृतिक झलक के साथ बचपन की मासूमियत, मां की ममता और पिता के संघर्ष की करुण कहानी दिखेगी। 12 वर्षों के अनुभव से लैस निशांत अपनी पहली फिल्म बाल मन बना रहे हैं। यह फिल्म दीवाली पर आधारित उनके बचपन की स्मृति से प्रेरित है। इस फिल्म के निर्माण में निशांत को बंगाली-हिंदी फिल्मकार सुजॉय कुमार कर का सहयोग मिला। सहायक निर्देशक रूपक गुरिया हैं...