फरीदाबाद, मई 21 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। एसजीएम नगर निवासी एक दंपति ने करीब नौ लोगों से फिल्म बनाने के लिए रकम लगाने और विदेशी मुद्रा में निवेश करने का झांसा देकर करीब 31 करोड़ रुपये ठग लिए। सीपी के आदेश पर एजीएम नगर थाना की पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित अमित खत्री, सुनील लखानी, पंकज बहल, सागर खत्री, जीवन रावत सहित नौ व्यक्ति ने शिकायत दी है। सभी फरीदाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि आरोपी दंपत्ति का नाम एसजीएम नगर निवासी हिमांशु शर्मा और उसकी पत्नी पूजा है। दोनों ने एसजीएम नगर में एक आयुर्वेदिक दवा कंपनी की फ्रेंचाइजी ली हुई थी। साल 2019 में शिकायतकर्ता अमित खत्री और जीवन रावत उस कंपनी के नाम से आयुर्वेदिक दवाई बेचने का काम करते थे। यहीं से वो हिमांशु शर्म...