नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- साल 2007 में आई सलमान खान और गोविंदा की फिल्म पार्टनर को ऑडियंस से जबरदस्त प्यार मिला था। इस फिल्म में रोमांस, एक्शन, ड्रामा, ब्रोमांस सब था। पार्टनर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अभी तक ऑडियंस को एंटरटेन करती आ रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए सलमान खान और गोविंदा ने कितनी फीस ली थी? दोनों की फीस और फिल्म के गाने 'सोनी दे नखरे' के शूट होने की कहानी के बारे में स्क्रीन राइटर अलोक उपाध्याय ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बात की। स्क्रीन राइटर अलोक उपाध्याय ने लाइट्स कैमरा मस्ती नाम के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया कि गोविंदा और सलमान इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार्स हैं। ऐसे में दोनों की कुल फीस 15 करोड़ थी। इसमें से सलमान खान को 10 करोड़ दिए गए और गोविंदा को 5 करोड़। एक्टर्स की फीस की जानकारी उन्हें फिल्म ...