देहरादून, जुलाई 18 -- कहा, सरकार फिल्मों की शूटिंग को हर सहयोग देने को तैयार देहरादून, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हिंदी फिल्म पांच सितंबर का पोस्टर लांच किया। सीएम धामी ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार फिल्म नीति के तहत हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। फिल्म पांच सितंबर पूरी तरह उत्तराखंड में फिल्माई गई है। यह फिल्म राज्य की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और स्थानीय प्रतिभा को राष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित करने का सशक्त प्रयास है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म निर्माण का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन रहा है। सरकार ने भी इसके लिए फिल्म इंडस्ट्री के अनुकूल फिल्म नीति बनाई है। ताकि अधिक से अधिक निर्माता-निर्देशक उत्तराखंड की धरती पर फिल्म निर्माण करें। साथ ही राज्य के युवाओं को...