भदोही, अप्रैल 22 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पर लगाई गई रोक हटवाने की मांग लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे आम आदमी पार्टी के लोगों ने पत्रक सौंपा। महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले जी के जीवन पर आधारित फिल्म पर सेंसर बोर्ड रोक लगाए जाने के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि हाल ही में महात्मा ज्योतिबा फुले जी और माता सावित्रीबाई फुले जी के महान जीवन और संघर्षों पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है। यह रोक न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात है, बल्कि महान समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने का भी प्रयास प्रतीत होती है। महात्मा फुले और माता सावित्रीबाई फुले ने सदियों से चली आ रही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और शिक्षा, नारी सशक्तिकरण ...