मथुरा, नवम्बर 12 -- फ़िल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने बुधवार को ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन कर आगामी प्रोजेक्ट को लेकर प्रार्थना की। सेवायत शैलेन्द्र गोस्वामी ने पूजा अर्चना कराई। ठाकुरजी की प्रसादी व अंग वस्त्र भेंट किये। सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म पेज-3, कॉर्पोरेट, फैशन, हेरोइन जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह साल में एक बार बिहारीजी के दर्शन को आते हैं। यहां आकर सुकून मिलता है। आज भी दर्शन कर मन को शांति मिली। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड की कहानी पर आधारित द वाइब्स फ़िल्म की शूटिंग चल रही है। अगले साल फ़िल्म तैयार हो जाएगी। उसी की सफलता को बिहारीजी से आशीर्वाद मांगा है। जिस तरह लोगों ने उनकी पिछली फिल्मों को सराहा है, आशा जताई कि इस फ़िल्म को भी खूब सारा प्यार मिलेग...