बिहारशरीफ, मई 28 -- फिल्म निर्माता फैयाज अली खान सिलाव का खाजा खाकर हुए गदगद फोटो: खाजा: सिलाव में बुधवार को खाजा खाते फिल्म निर्माता फैयाज अली खान। सिलाव, निज संवाददाता। बॉलीवुड एक्टर अली खान के बेटे और फिल्म निर्माता फैयाज अली खान एक बार फिर सिलाव के मशहूर खाजा के स्वाद के लिए सीधे मुंबई से गया एयरपोर्ट पहुंचे और वहाँ से सिलाव आ गए। यहाँ पहुँचते ही उन्होंने लोगों का अभिवादन किया और खाजा का स्वाद चखा। उन्होंने दुकानदार संजीव कुमार गुप्ता से मिलकर खाजा के बारे में जानकारी ली। साथ ही लोगों के साथ सेल्फी भी ली। फैयाज ने कहा कि सिलाव की 'खाजा नगरी' को विकसित करने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए। यह गर्व की बात है कि आज सिलाव का खाजा देश-दुनिया के लगभग दो दर्जन देशों में ऑनलाइन भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...