वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी। चांदपुर स्थित फिल्म निर्माता दिलीप सोनकर के पैतृक घर में घुसकर हमला करने के मामले में मंडुवाडीह पुलिस ने केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार को एक स्थानीय नेता के शह पर लोग पहुंच गए। हमले में उनके भाई विकास सोनकर, भाभी कविता, मोनी समेत अन्य परिजन जख्मी हो गए। मंडुवाडीह थाना प्रभारी अजयराज वर्मा ने बताया कि मारपीट की घटना हुई थी। इसमें सोनू, मनोज, दुर्गा समेत सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...