संभल, अक्टूबर 29 -- फिल्म "उदयपुर फाइल्स" के निर्माता अमित जानी को सोमवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। अमित सोमवार को क्षेमनाथ तीर्थ पर रुद्राभिषेक करने के बाद लौट रहे थे। कॉल करने वाले ने खुद को कश्मीर से शब्बीर बताया और धमकी दी। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। संभल से लौटते समय अमित जानी से नंबर 9906002131 से कॉल करने वाले फोन कॉलर ने कहा कि तुम वही हो जो उदयपुर फाइल और अब संभल फाइल बना रहे हो, और बिहार चुनाव में बीजेपी के प्रचार में जा रहे हो।. बिहार में तुम्हें तुम्हारी डिफेंडर सहित बम से उड़ा देंगे। अमित जानी को गृह मंत्रालय से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है, जो केवल उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक सीमित है। जबकि वे 1 से 8 नवंबर तक बिहार के विभिन्न जिलों में...