संभल, अक्टूबर 28 -- संभल। फिल्म "उदयपुर फाइल्स" के निर्माता अमित जानी को सोमवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। अमित सोमवार को क्षेमनाथ तीर्थ में रुद्राभिषेक करने पहुंचे थे। सम्भल से लौटते वक्त तभी शाम 4:19 बजे उन्हें नंबर 9906002131 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को कश्मीर से शब्बीर बताया और धमकी दी फोन कॉलर ने कहा कि तुम वही हो जो उदयपुर फाइल और संभल फाइल बना रहे हो, और बिहार चुनाव में बीजेपी के प्रचार में जा रहे हो. बिहार में तुम्हें तुम्हारी डिफेंडर सहित बम से उड़ा देंगे। अमित जानी के निजी सहायक आदित्य राघव ने इस संबंध में ऑनलाइन शिकायत सरकार से की है। शिकायत में कहा गया है कि अमित जानी को गृह मंत्रालय से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है, जो केवल उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक सीमित है। जबकि वे 1 से 8 नवंबर तक बिहार के विभिन्न जिलों...