रुद्रपुर, अप्रैल 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर कथित तौर पर ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में समाज के लोगों ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने अनुराग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सोमवार को ब्राह्मण समदाय के लोग कोतवाली में तहरीर लेकर पहुंचे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने अनुराग का पुतला भी फूंका था। यहां दीपक मिश्रा, विजय कुमार मिश्रा, जवाहर राम, नितिन भारद्वाज, गजानन्द रार्मा, ब्राह्मण महासमा से पंडित मुकेश, देवऋषि, संदीप शर्मा, धीरू त्रिपाठी, सहल भारद्वाज, विनय दीवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...