अमरोहा, अक्टूबर 11 -- फिल्म निर्देशक, फैशन डिज़ाइनर, कवि और कलाकार मुजफ्फर अली को मशहूर शायर सलीम अमरोहवी ने अपनी गजलों पर आधारित पांचवीं किताब कायनात पेश की, इस दौरान दोनों के दरमियान अमरोहा की सरजमीन की अदबी खिदमात और उर्दू शायरी पर चर्चा भी हुई। फिल्म उमराव जॉन, जानिसार और अन्य कई फिल्मों में अपनी कला प्रदर्शन का लोहा मनवाकर पद्मश्री से सम्मानित मुजफ्फर अली ने सलीम अमरोहवी की किताब पढ़ते हुए कहा कि एक अच्छा शायर जीवन के उतार-चढ़ाव को गहराई से महसूस करता है और उसे अपनी शायरी में उतारता है। वह जीवन की हकीकत को शिद्दत से समझता हैं और उसी के इर्द-गिर्द अपनी रचनाओं को रचता है। सलीम अमरोहवी की शायरी में मौजूदा हालात का बयान, जिंदगी की तल्ख हकीकी दर्द, खुशी, प्यार सभी मौजूद हैं। दयारे इश्क और देश के कई कार्यक्रम में उनको सुनने का अवसर प्राप्त...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.