नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- केरल में आबकारी विभाग ने मलयालम फिल्म निर्देशक समीर ताहिर के अपार्टमेंट से 1.6 ग्राम हाइब्रिड गांजा जब्त किए जाने के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि ताहिर और मलयालम फिल्म निर्देशक खालिद रहमान और अशरफ हमजा समेत चार लोग इस मामले में आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि चौथा आरोपी उनका दोस्त शाली मोहम्मद है। आबकारी अधिकारियों ने बताया कि आरोपपत्र गुरुवार को कोच्चि की एक अतिरिक्त जिला सत्र अदालत में दाखिल किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ने पाया कि फ्लैट में मादक पदार्थों का इस्तेमाल किया गया था, और यह बात ताहिर को मालूम थी। कथित तौर पर मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले मुख्य व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...