नई दिल्ली, अगस्त 17 -- बॉलीवुड एक्ट्रेसेस सायरा बानो और हेमा मालिनी सालों से एक दूसरे के साथ खास रिश्ता शेयर करती आई हैं। लंबे वक्त बाद दोनों एक्ट्रेसेस की मुलाकात हुई और इस मुलाकात की झलक सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों पिछले कुछ वक्त से मिलने का प्लान बना रहे थे लेकिन व्यस्तता की वजह से ये हो न सका। अब हेमा खुद उनसे मिलने आ पहुंची और दोनों ने घंटों तक बातें कीं। सायरा बानू ने इस मुलाकात के साथ हेमा से पहली मुलाकात और उनकी धर्मेंद्र की लव स्टोरी पर बात की।हेमा से पहली मुलाकात सायरा ने हेमा से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, "1966 में दीवाना फिल्म के सेट पर हमारी पहली मुलाकात हुई थी। वह अपने प्रोड्यूसर आनंदस्वामी के साथ आरके स्टूडियो आई थीं और उनकी खूबसूरती देखकर मैं तुरंत इम्प्रेस हो गई थी। ...