हमीरपुर, नवम्बर 10 -- फोटो-28- गाने में अभिनव करती फिल्म कलाकार राठ। एसआर फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली प्रोडक्शन नंबर 3 की फिल्म दोषी कौन का मुहूर्त सोमवार को सैदपुर गांव में बुंदेलखंडी गीत की शूटिंग से संपन्न हुआ। निर्देशक शाहिद जाफरी उर्फ भैया जी ने बताया की फिल्म में रिश्वतखोरी का फिल्मांकन किया जाएगा। इससे स्वचालित दो गीत है। इसके पहले प्रोडक्शन नंबर एक में नागराज टू फीचर फिल्म का निर्माण के बाद रिलीज हो चुकी है। प्रोडक्शन नंबर दो नशा कर नाश शैक्षिक फिल्म के रूप में सूचना प्रसारण मंत्रालय मुंबई पहुंच चुकी है। जो महाराष्ट्र सरकार अपने स्तर से रिलीज करेगी। दोषी कौन में भाग लेने वाले गाने के कलाकारों में फरहा खान, धीरेंद्र राजपूत, जोया खान ने अपनी अभिनय के जलवे बिखेरे। इस अवसर पर मुंबई से आए फिल्म के लेखक नसीम बुंदेला उपस्थित रहे।

हिंद...