अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सीमा मल्टीप्लेक्स में रविवार को फिल्म देखने आए कुछ लोगों को गालीगलौज करते हुए उत्पात मचाना भारी पड़ गया। बाहर आकर कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। बाद में पुलिस उन्हें थाने ले गई। पुलिस ने चार युवकों को चालान कर दिया। नई बस्ती स्थित सीमा मल्टीप्लेक्स में दोपहर में छर्रा के चार युवक फिल्म देखने पहुंचे थे। इन्हीं के पास में बैठा परिवार भी अपने बच्चों के साथ फिल्म देख रहा था। आरोप है कि चारों युवक फिल्म देखने के दौरान गालीगलौज करने लगे। अभद्र कमेंटबाजी कर रहे थे। उनकी हरकतों से परेशान लोगों ने मैनेजर से शिकायत कर दी। बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में थे। समझाने पर भी नहीं माने। उल्टा गालीगलौज करने लग गए। इस पर फिल्म समाप्त होने के बाद चारों युवकों को लोगों ने बाहर रोक...