गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- गाजियाबाद। दयानंद नगर स्थित विद्यावती मुकुंदलाल गर्ल्स पीजी कॉलेज में एनएसएस की दोनों इकाइयों की ओर से संविधान दिवस मनाया गया। कॉलेज प्राचार्या प्रो. रचना प्रसाद ने सभी को संविधान की प्रस्तावना का पाठन और मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई। छात्राओं को संविधान निर्माण से संबंधित एक लघु फिल्म दिखाई गई। फिल्म के जरिए संविधान के निर्माण की प्रक्रिया और इसकी यात्रा के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रो. मीना शुक्ला, काजल, डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. रेश्मा माहेश्वरी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधि रानी सिंह और डॉ. गुड़िया बानो मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...