कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर, संवाददाता। बेकनगंज पुलिस ने फिल्म ताजमहल के सह-निर्माता व टेनरी संचालक इरशाद आलम और उसके साथी को धोखाधड़ी के मामले में प्रयागराज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़ित अंडा कारोबारी से जमीन के नाम पर 3.30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने और 60 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर टेनरी संचालक समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। सिविल लाइंस निवासी अंडा कारोबारी मो. शोएब ने बताया कि वह व्यापार के लिए गोदाम बनाने के लिए जमीन देख रहे थे। इस दौरान रिक्की और रफी ने उनकी मुलाकात जाजमऊ के टेनरी संचालक मो. इरशाद आलम से करवाई। इरशाद आलम ने गज्जूपुरवा में जमीन दिलाने के नाम पर 3.30 करोड़ रुपये लेकर एग्रीमेंट करवाया। इसके बाद आरोपित रजिस्ट्री के नाम पर उन्हें टहला रहे थे। उ‌न्होंने जमीन के बारे में जानकारी की तो पता चला कि ...