रिषिकेष, अक्टूबर 28 -- परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने हिन्दी फीचर फिल्म डीएफओ डायरी फॉरेस्ट वारियर्स के पोस्टर का अनावरण किया। फिल्म का एक गीत पद्मश्री कैलाश खेर ने गाया है। फिल्म की कहानी विश्व पर्यावरण दिवस के एक कार्यक्रम से शुरू होती है। जिसमें डीएफओ डायरी फॉरेस्ट वॉरियर्स के बारे में पूछा जाता है, जो विजय अपने 20 साल के अनुभवों को अलग-अलग चैप्टर्स की शक्ल में सुनाता है। इन चैप्टरर्स में जंगलों की आग, शिकारियों और माफियाओं के खिलाफ संघर्ष दर्ज है । हर चैप्टर की कहानी के साथ फिल्म आगे बढ़ती है। फिल्म का पहला चैप्टर नोबल विजेता रविन्द्र नाथ टैगोर की कुमाऊं में वीरान पड़ी हवेली की खोज को लेकर है, जिसमें कुछ कॉलेज की छात्राएं नोबल विजेता रविन्द्र नाथ टैगोर की वीरान गुमनाम लेखन स्थल की खोज पर निकलती हैं। इस दौरान शिकारि...