एटा, अप्रैल 21 -- अवागढ़। रविवार को नगर में ब्राह्मण समाज ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप का पंडित दीनदयाल चौक पर पुतला दहन कर रोष जताया। फिल्म डायरेक्टर ने ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी की निंदा की। सरकार से फिल्मी डायरेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने को मांग की गई। रविवार को नगर के ब्राह्मण समाज ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर फिल्मी डायरेक्टर अनुराग कश्यप का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान फिल्मी डायरेक्टर के पुतले पर जूते-चप्पल भी फेंक गए। ब्राह्मण समाज युवा अध्यक्ष नितिन राज तिवारी ने कहा कि अनुराग कश्यप ने हमारे समाज की जो निंदा की है। उसके लिए उसे कभी माफ नहीं किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन किसान राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर, प्रमुख महासचिव शिव प्रताप सिंह ने भी ब्राह्मण समाज के अपमान करने पर घोर निंदा की है। उस...