जयपुर, अप्रैल 20 -- फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जयपुर में एक आदमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्राह्मणों पर टिप्पणी करने के लिए कश्यप पर केस दर्ज कराई है। हालांकि, टिप्पणी के लिए ट्रोल होने के बाद कश्यप ने माफी मांग ली थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्राह्मणों पर टिप्पणी करने के लिए फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ जयपुर के बजाज नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि बरकत नगर निवासी अनिल चतुर्वेदी की ओर से शनिवार रात दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। बजाज नगर के सब-इंस्पेक्टर राम कृपाल के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि निर्देशक ने सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों के बारे में अपमानजनक शब्द पोस्ट किए। कश्यप की फिल्म 'फुले', समाज सुधारक दं...