नई दिल्ली, जुलाई 12 -- अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की साल 2006 में आई फिल्म 'फैमिली' को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। तकरीबन 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार लोगों को काफी पसंद आया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में अमिताभ बच्चन की आवाज उनकी ऑरिजनल नहीं थी। शाह का 'रुतबा', 'चस्का' और 'इंशाअल्लाह' जैसे सुपरहिट गाने जा चुके सिंगर कृष्णा बेउरा ने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की आवाज दी थी। खुद महानायक अमिताभ बच्चन ने कृष्णा की डबिंग सुनने के बाद इसे अप्रूव किया था, जिसके बाद पूरी फिल्म में अमिताभ की जगह कृष्णा की आवाज पैच की गई।जब कृष्णा ने करके दी बच्चन की डबिंग खुद कृष्णा बेउरा ने एक इंटरव्यू में यह किस्सा सुनाया। दरअसल अमिताभ बच्चन की आंत की सर्जरी हुई थी और वह फिल्म में अपनी आवाज की डबिंग करने नहीं आ सकत...