उन्नाव, जुलाई 4 -- सफीपुर (उन्नाव), संवाददाता। अजय देवगन अभिनीत फिल्म गंगाजल का वह सीन तो याद ही होगा, जिसमें बच्चा यादव पुलिस से बचने के लिए बुर्का पहनकर कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचता है। हालांकि पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है। ऐसा ही वाकया शुक्रवार को उन्नाव कचहरी में देखने को मिला। एक सप्ताह से फरार नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी नौशाद अली बुर्का पहनकर कचहरी गेट तक पहुंचा। इसके बाद उसने चेहरे से नकाब हटा दिया। पहले से कचहरी में तैनात सफीपुर पुलिस ने उसे पहचान लिया और गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कोर्ट में सरेंडर करना चाहता था। सफीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के मामले में नौशाद अली के खिलाफ एक सप्ताह पहले रिपोर्ट दर्ज हुई थी। एसपी दीपक भूकर ने सफीपुर पुलिस को आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्ता...