लखीसराय, दिसम्बर 6 -- लखीसराय।एक प्रतिनिधि तीन दिवसीय लखीसराय फिल्म महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिवस शुक्रवार को लखीसराय संग्रहालय परिसर उत्साह व उमंग से भर उठा। महोत्सव के तहत आयोजित फिल्म क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया और सिनेमा, कला, संस्कृति तथा राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय फिल्मों से जुड़े सवालों का जवाब देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। फिल्म क्विज में केंद्रीय विद्यालय लखीसराय की छात्रा आयुषी कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली के सुजीत कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि मध्य विद्यालय चंदनपुरा की अंजलि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरानी बाजार उच्च विद्यालय ...