नई दिल्ली, मई 19 -- 1990 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आशिकी' की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल याद हैं? हां! उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि फिल्म को रिलीज हुए 35 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक मेकर्स ने उन्हें उनकी पूरी फीस नहीं दी है। अनु ने ये भी कहा कि फिल्म साइन करते वक्त मेकर्स ने उन्हें जितनी फीस देने का प्रॉमिस किया था उसका सिर्फ 60% ही दिया है।भड़कीं अनु इंटरव्यू के दौरान जब अनु अग्रवाल से पूछा गया कि क्या उन्होंने सेट पर ऐसी कोई घटना देखी है जहां मेकर्स ने क्रू के लोगों से कुछ वादा किया हो और बाद में पूरा नहीं किया हो? इस पर एक्ट्रेस ने पिंकविला से कहा, "मुझे आज तक 'आशिकी' के पूरे पैसे नहीं मिले हैं! मुझे सिर्फ 60% ही फीस मिली है। उनके पास अभी भी मेरी फीस के 40% जमा हैं।"'मेरी गिफ्ट है उनको' जब उनसे पूछा ...