नई दिल्ली, जून 30 -- राज्य मंत्री सुरेश गोपी अभिनीत मलयालम फिल्म 'जानकी वर्सेज द स्टेट ऑफ केरल में जानकी नाम के प्रयोग पर विवाद के बाद सोमवार को केरल फिल्म उद्योग से जुड़े विभिन्न संगठनों ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी फिल्म के नाम को बदले जाने की मांग का विरोध कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार केरल फिल्म उद्योग के निर्देशक, अभिनेता व तकनीशियन सीबीएफसी कार्यालय पर एकत्र हुए और एक दिवसीय प्रदर्शन में भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने सीबीएफसी चेयरमैन प्रसून जोशी के फिल्म का शीर्षक बदले जाने के निर्देश को अभिव्यक्ति की आजादी का उल्लंघन बताया और इसे अनावश्यक धार्मिक सेंसरशिप करार दिया। निर्माता-निर्देशक व केरल फिल्म कर्मचारी संघ के महासचिव बी.उन्नीकृष्णन ने कहा कि यह प्रदर्शन फिल्म निर्मा...