मथुरा, अप्रैल 18 -- मथुरा। महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति एवं अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने महात्मा ज्योतिराव फूले एवं माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म फुले के ऐतिहासिक दृश्यों को सेंसर बोर्ड द्वारा हटाने पर रोष जताया है। महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति के अध्यक्ष रमेश सैनी और अखिल भारतीय समता फाउंडेशन लुकेश कुमार राही ने कहा कि दृश्य हटाने का यह फैसला न सिर्फ महात्मा फुले के संघर्ष का अपमान है, बल्कि देश की बहुजन चेतना को कुचलने का एक और प्रयास है। फुले की लड़ाई सत्य, समानता और शिक्षा के लिए थी। उस ऐतिहासिक सच्चाई को सेंसरशाही की कैंची से नहीं काटा जा सकता है। फिल्म महात्मा फुले की ऐतिहासिक क्रांतिकारी विरासत के दृश्यों को काटने के खिलाफ शुक्रवार को प्रातः 11 बजे एसएसपी आवास के निकट राजकीय छात्रावास से पैदल मार्च विरोध...