लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के समारोहों की श्रृंखला के तहत युवराजदत्त महाविद्यालय में अटल जी के जीवन पर आधारित प्रेरक फ़िल्म 'मैं अटल हूं' का प्रदर्शन किया गया। फ़िल्म के जरिए से विद्यार्थियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, काव्यात्मक शैली और राष्ट्र के प्रति समर्पण को करीब से महसूस किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी उच्च नैतिकता, विनम्रता और विपक्ष के सम्मान की संस्कृति के लिए जाना जाता है। वे भारतीय लोकतंत्र और सद्भाव के सच्चे प्रतीक थे। इस मौके पर प्रो. एस. के. पांडेय, प्रो. विशाल द्विवेदी, प्रो. सुभाष चंद्रा, प्रो. नूतन सिंह, डॉ. इष्ट विभु, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. ओपी सिंह, सतेंद्र पाल सिंह, विनोद सिंह, मोहम्मद आमिर डॉ....