नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने किरदारों से ऐसी पहचान बनाई कि वही नाम उनकी असली बन गया। जिम्मी शेरगिल भी उन्हीं में से एक हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि जिम्मी का असली नाम जसजीत सिंह गिल है। लेकिन साल 1996 में जब गुलजार साहब की फिल्म माचिस आई, तो उसमें उन्होंने निभाया था जयमाल सिंह उर्फ जिम्मी का किरदार और यही नाम बाद में उनकी पहचान बन गया। ऐसे मिला जिम्मी को उनका नाम दरअसल, जिम्मी शुरुआत में फिल्मों में एक्टर नहीं, बल्कि गुलजार साहब के असिस्टेंट बनना चाहते थे। उन्होंने माचिस की टीम से जुड़ने का मन बनाया, ताकि फिल्म बनाने की बारीकियां सीख सकें। लेकिन गुलज़ार साहब को जब यह पता चला कि यह कैमरे के सामने भी आने की ख्वाहिश रखता है, तो उन्होंने जसजीत को एक मौका देने का फैसला किया। इस तरह उन्हें ...