वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। तेलुगु फिल्मों के सुपर स्टार पद्मभूषण नंदामुरी बालकृष्ण शुक्रवार को काशी पहुंचे। अपनी नई फिल्म 'अखंडा 2 तांडवम' की सफलता के लिए उन्होंने बाबा विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा और मां विशालाक्षी के दरबार में शीश नवाया। दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि काशी आकर कृतज्ञता का अनुभव होता है। युवाओं के लिए संदेश दिया कि वह अपनी जड़ों को न भूलें। राम अचंता और गोपी अचंता की फिल्म अखंडा 2 तांडवम के प्रमोशन के लिए बालकृष्ण एम. तेजस्विनी नंदामूरी के साथ काशी आए। फिल्म के निर्देशक बोयापति श्रीनु हैं। अखंडा फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म को देश ही नहीं विदेशों में भी दर्शकों का प्यार मिला। अभिनेता और राजनीतिज्ञ स्व. एनटी रामाराव के बेटे नंदामुरी बालकृष्ण ने बातचीत में कहा कि पवित्र काशी विश्वनाथ मंदिर घाट पर खड़े होकर मुझ...