प्रयागराज, अगस्त 30 -- अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म 'पति, पत्नी और वो की शूटिंग के लिए अचानक से सीएवी इंटर कॉलेज को बंद कर दिया गया। स्कूल के पिछले हिस्से में शूटिंग चल रही थी और आगे कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की क्लास लगी थी। इस बीच कुछ बच्चे शूटिंग देखने पहुंच गए और हंगामा होने लगा। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख स्कूल प्रशासन ने छुट्टी करते हुए बच्चों को वापस जाने के निर्देश दिए। इस बीच किसी ने स्कूल के बाहर घूमते बच्चों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। प्रधानाचार्य केके प्रसाद का कहना है कि शूटिंग पीछे के हिस्से में हो रही थी। पहले सोचा गया कि कक्षाएं चल जाएंगी। शुक्रवार को भी शूटिंग के दौरान कोई अड़चन नहीं आई थी। लेकिन शनिवार को बच्चों ने ज्यादा हंगामा किया तो स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्ता...