नई दिल्ली, अगस्त 14 -- सारे जहां से एक्टर प्रतीक गांधी की इस साल फिल्म फुले रिलीज हुई थी। फुले की रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था। सीबीएफसी ने फिल्म में काफी बदलाव के बाद फिल्म को रिलीज करने का पास दिया था। अब प्रतीक गांधी ने एक इंटरव्यू में फिल्मों को लेकर होने वाले विवाद पर बात की। उन्होंने कहा कि आजकल किसी को कुछ भी बुरा लग जाता है। प्रतीक कैसे चुनते हैं अपने किरदार न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में प्रतीक से पूछा गया कि क्या विवाद यह तय करते हैं कि वो कौन सा किरदार चुनेंगे? इसपर प्रतीक ने कहा, नहीं, मैं बस अपनी गट्स पर जाता हूं। क्योंकि, मैं किस आधार पर तय करूंगा कि किससे विवाद हो सकता है?" विवादों के बारे में क्या बोले प्रतीक गांधी प्रतीक गांधी ने आगे कहा, "आजकल किसी को कुछ भी बुरा लग जाता है। मेरा मतलब है, किसी को किसी के...