नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- साल 2015 में अजय देवगन की फिल्म दृश्यम को ऑडियंस ने जबरदस्त रिएक्शन दिया था। फिल्म में अजय के किरदार के अलावा जिस एक्टर को पसंद किया गया था वो थे इंस्पेक्टर गायतोंडे के किरदार में एक्टर कमलेश सावंत। कमलेश ने एक नेगेटिव किरदार निभाया था लेकिन वो इतना प्रभावित करने वाला था कि आज भी लोग उन्हें गायतोंडे के नाम से जानते हैं। स्क्रीन पर एक डरावने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने वाले कमलेश असल जिंदगी में रोमांटिक भी हैं। एक्टर ने अपने कॉलेज के दिनों की साथी सपना से शादी की। हालांकि, दोनों की लव स्टोरी इतनी मुश्किलों भरी रही।एकतरफा प्यार मुंबई के कालाचौकी इलाके में जन्में कमलेश को बचपन से एक्टिंग करने का शौक था। पिता ने कमलेश के इस सपने को पंख दिए और उन्हें थिएटर से जुड़ने में मदद की। थिएटर से मराठी सिनेमा और फिर हिंदी सिनेमा ...