नई दिल्ली, जून 22 -- बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत को पिछले कुछ सालों में नए प्रोजेक्ट्स में काम करते देख उनके फैंस खुश हैं। एक्टर ने 'पाताल लोक' जैसी सीरीज में अपने काम की छाप छोड़ी है। अब एक्टर शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। एक्टर ने खुद हाल में के इंटरव्यू में पुष्टि की है कि वो किंग में एक छोटा किरदार निभाने वाले हैं। खास बात ये है कि उन्हें खुद शाहरुख खान ने फोन कर रोल ऑफर किया है।शाहरुख ने किया फोन जयदीप अहलावत ने फोल्म किंग में कास्ट होने पर लल्लनटॉप के साथ बातचीत में कहा, "SRK सर, काफी समय से सोच रहे थे इस चीज को, जैसे मुझे पता लगा है, लेकिन सिद्धार्थ आनंद भाई थोडा हिचक रहे होंगे की छोटा पार्ट है तो फिल्म ज्वेल थीफ के बाद। लेकिन खान साब तो खान साब हैं। उन्होंने कहा मैं बात करता हूं। अब उनकी बात कौन नकारेगा।" जयदीप ...