गिरडीह, दिसम्बर 16 -- धर्मेन्द्र पाठक, बगोदर। बगोदर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव चौधरीबांध के रहनेवाले प्रेमचंद साहु फिल्म एवं गायन के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं। 20 साल पूर्व उन्होंने इस दुनिया में इंट्री मारी थी और तब से लगातार इस दुनिया में अपना पांव पसार रहे हैं। टीवी सीरियल में भी उन्हें काम करने का मौका मिला है। बताया कि एक दशक पूर्व महुआ चैनल पर बड़का साहब सीरियल प्रसारित होता था, जिसमें उन्हें काम करने का मौका मिला था। उन्होंने बताया कि हकीकत, गवनवा ले जा राजा जी, दिवाना भेल प्यार में, धरती पुत्र, देवरा सुपर स्टार जैसे खोरठा एवं भोजपुरी फिल्मों में उन्होंने काम किया है। देवरा सुपर स्टार एवं धरती पुत्र अभी रीलिज नहीं हुई है। वैसे ये दोनों फिल्मों में इन्होंने हीरो का रोल अदा किया है। उन्होंने यह भी बताया कि खोरठा एवं भोजपुरी ग...