भदोही, नवम्बर 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को शासन आदेश के क्रम में पूर्व पीएम एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जन्मशब्दी के तहत फिल्म एवं वृत्त चित्र प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पूर्व पीएम के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए बताए पथ पर चलने का संकल्प लिया। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पूर्व पीएम के बताए पथ पर चलने का संकल्प लेते हुए फिल्म को देख व्यक्तित्व को आत्मसात करने का शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर संयोजक डॉ. आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विवेक वर्मा, डॉ. अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी ह...