नई दिल्ली, जुलाई 14 -- साल 2017 से हिंदी सिनेमा में एक्टिव एक्टर सौरभ सचदेवा ने मनमर्जियां, हड्डी, वध, लाल कप्तान और सेक्रेड गेम्स जैसी फिल्मों और वेब सीरीज़ से एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल में ज्यादा पसंद किया गया। इस फिल्म ने जैसे उन्हें नई पहचान दे दी हो। इस फिल्म में सौरभ ने आबिद उल हक का किरदार निभाया था जो गूंगे बॉबी देओल के किरदार अबरार का भाई और उनकी जुबान का काम करता है। दोनों के बॉन्ड को पसंद किया गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं सौरभ इस किरदार को निभाने के लिए तैयार नहीं थे। फिर एक सीन ने उनका मन बदल दिया। एनिमल में कास्टिंग डीएनए के साथ बातचीत में सौरभ ने फिल्म एनिमल में खुद के कास्ट किए जाने पर कहा कि बंबई मेरी जान की सक्सेस पार्टी में डायरेक्टर बिजॉय नाम्बियार ने मुझे बताया कि संदीप रेड्ड...