सहारनपुर, जुलाई 7 -- फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसके रिलीज पर रोक के लिए हाईकोर्ट में अपील दायर की है। जमीयत ने कहा कि फिल्म से न सिर्फ देश का सौहार्द्र खराब होगा बल्कि विदेशों में भी भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि को धक्का लगेगा। जमीयत ने की तरफ से दिल्ली और गुजरात व महाराष्ट्र हाईकोर्ट में अपील दायर करते हुए इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि 11 जुलाई को देशभर में रिलीज हो रही फिल्म उदयपुर फाइल्स के जो ट्रेलर सामने आए हैं वह मुस्लिम विरोधी भावनाओं से प्रेरित हैं। उन्होंने फिल्म को सांप्रदायिक सौहार्द को आग लगाने वाला बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस फिल्म को साजिश के तहत नियम कायदों को दरकिनार कर उलेमा और धार्मिक शैक्ष...