नई दिल्ली, जुलाई 10 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर तब तक के लिए रोक लगा दी जब तक केंद्र सरकार फिल्म पर स्थायी प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर फैसला नहीं ले लेती। फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। मुख्य न्यायाधीश डी.के. उपाध्याय एवं न्यायमूर्ति अनीश दयाल की खंडपीठ ने याचिकाकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे दो दिनों में केंद्र से अपनी शिकायत लेकर संपर्क करें। कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी याचिकाकर्ताओं ने यह कहते हुए अदालत का रुख किया कि फिल्म की रिलीज से उनकी निष्पक्ष सुनवाई की संभावना खतरे में पड़ जाएगी। पीठ ने कहा कि बेशक, याचिकाकर्ताओं ने केंद्र सरकार के पास उपलब्ध उपायों का सहारा नहीं लिया है। पीठ ने कहा कि चूंकि हम याचिकाकर्ता को पुनरीक्षण उपाय अपनाने के ...