मथुरा, अक्टूबर 8 -- वृंदावन में बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने बुधवार को ठाकुर श्री बांकेबिहारी महाराज के दर्शन किये। दर्शन उपरांत इत्र से देहरी पूजन किया। सेवायत गोस्वामियों ने पूजा कराई और माला-पटुका औढ़ाने के साथ ठाकुरजी की प्रसादी भेंट की। अभिनेता करीब 15 मिनट मंदिर में रहे और बिहारीजी की भक्ति में खोये नजर आये। उनको देखने के लिये लोग भी आतुर हो गये। सेल्फी और ऑटो ग्राफ लेने की होड़ मची। बताया गया कि मंगलवार को शक्ति कपूर यहाँ आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...