मथुरा, दिसम्बर 7 -- बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र देओल के 24 नवंबर को निधन पर शनिवार को क्षेत्र के गांव सेलखेड़ा में उनके प्रशंसकों ने हवन, पूजन एवं शांति पाठ कर श्रद्धांजलि अर्पित की। हवन के बाद हजारों लोगों ने उपस्थित होकर धर्मेंद्र देओल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। तेरहवीं के अवसर पर आयोजन समिति ने दो दर्जन से अधिक गांवों में जाकर सहभोज का निमंत्रण दिया था, जिसमें लगभग 10 हजार लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर फिल्म 'शोले' प्रदर्शित की गई और धर्मेंद्र के लोकप्रिय गाने व संवादों ने लोगों को भावुक कर दिया। आयोजन समिति व ग्रामीणों ने बताया कि धर्मेंद्र का मथुरा से गहरा नाता रहा है और उनकी फिल्में दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ गई हैं। इस दौरान गोपाल सिंह पहलवान, पूर्व नायब सूबेदार लाखन पहलवान, जुगेंद्र पहलवान, सूर...